आधार पंजीयन में शिक्षण संस्थाएं करें सहयोग

ग्वालियर। आधार पंजीयन कराने में सभी शिक्षण संस्थाएं अनिवार्य रूप से सहयोग करें। जिन स्कूलों द्वारा इस कार्य में सहयोग नहीं किया जा रहा है, उनके प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यह निर्देश अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा ने अंतर विभागीय समन्वय बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि शुल्क के अभाव में आरक्षित वर्ग के किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा देने से न रोका जाए। उन्होंने कहा पूर्व के निर्देशों के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त होने पर फीस का समायोजन किया जाए।
अपर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इस पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को हिदायत दी कि शासन के दिशा-निर्देशों के तहत गेहूं उपार्जन के लिए पंजीकृत सभी किसानों एवं रकबे का सत्यापन हर हाल में 15 फरवरी तक पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि इसी तिथि तक शेष किसानों का पंजीयन भी कराया जाना है।
बरई में 18 को लगेगा अंत्योदय मेला
जनपद पंचायत मुख्यालय बरई में अब 18 फरवरी को अंत्योदय मेला अयोजित होगा। पहले इसके लिए दस फरवरी की तिथि निर्धारित थी। अपर कलेक्टर ने अंतर विभागीय समन्वय बैठक में मौजूद सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंत्योदय मेला से संबंधित तैयारियां समय से पूरी करें। साथ ही मेले में जिन हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जाना है, उनकी सूची तीन दिन में जिला पंचायत में अनिवार्यत: भिजवा दें।