Home > Archived > रात में बादल, दिन में धूप शाम को चलीं तेज हवाएं

रात में बादल, दिन में धूप शाम को चलीं तेज हवाएं

ग्वालियर। मौसम का मिजाज फिर से बदलता नजर आ रहा है। शनिवार की रात में जहां बादल छाए रहे, तो वहीं रविवार को सुबह और शाम को सर्द हवाएं चलीं, जबकि दिन में मौसम साफ रहा और तीखी धूप भी निकली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर यकीन करें तो बादल फिर से दस्तक दे सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है।
शनिवार की आधी रात को जब बादलों ने दस्तक दी तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे बारिश होने वाली है, लेकिन रविवार को सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान पूरी तरह साफ था, लेकिन सर्द हवाएं जरूर ठंड का अहसास कराती रहीं। हालांकि दिन में तीखी धूप निकली तो लोगों को ठंड से राहत मिली, लेकिन शाम होते ही उत्तर पश्चिम से आई ठंडी हवाओं ने मौसम को फिर से सर्द बना दिया। इस दौरान हवाओं की गति चार से छह कि.मी. प्रति घण्टा थी।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के मौसम विज्ञानी रमनराज त्रिपाठी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में जहां पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है वहीं राजस्थान में ऊपरी हवाओं का एक चक्रवात बना हुआ है। इन दोनों सिस्टमों के असर से ग्वालियर अंचल में भी अगले 24 घण्टे में बादल फिर से दस्तक दे सकते हैं। हालांकि बारिश होने की उम्मीद कम है, लेकिन गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
दस डिग्री के पार पहुंचा रात का पारा
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार शनिवार की रात्रि में बादल छाए रहने से रविवार को रात का पारा गतरोज की तुलना में 3.4 डिग्री उछाल के साथ 10.5 डिग्री पर पहुंच गया, जो औसत से 2.5 डिग्री अधिक है, जबकि दिन का पारा 0.4 डिग्री मामूली बढ़त के साथ 26.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 2.0 डिग्री अधिक है। इसी प्रकार सुबह हवा में नमी 90 और शाम को 60 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से क्रमश: 26 व 24 फीसदी अधिक है।

Updated : 8 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top