नेपाल के प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा 19 फरवरी से

नेपाल के प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा 19 फरवरी से
X

नई दिल्ली। मधेसी आंदोलन के कारण विवादित चल रहे भारत-नेपाल संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश लगातार जारी हैI दोनों देशों की जारी कोशिशों के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली आगामी 19 फरवरी को भारत यात्रा पर आ रहे हैंI प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की प्रस्तावित भारत यात्रा के दौरान दोनों देश अपने रिश्तों में सदियों पुरानी गर्माहट लाने के साथ ही संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश करेंगे। दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री ओली आगामी 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले, भारत यात्रा पर आए नेपाली वित्त मंत्री विष्णु पौडेल ने गत रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से नई दिल्ली में मुलाकात की थी I दो दिन की यात्रा पर भारत आए वित्त मंत्री पौडेल ने विदेश मंत्री स्वराज को मधेसी समुदाय को संतुष्ट करने के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी देने के साथ ही नेपाल की राजनीतिक स्थिति और संवैधानिक मुद्दों के साथ ही प्रधानमंत्री ओली की प्रस्तावित यात्रा से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा की थी I

Next Story