Home > Archived > राष्ट्र विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देगी अभाविप

राष्ट्र विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देगी अभाविप

महाराज बाड़ा पर हुआ खुला अधिवेशन

ग्वालियर। देश में असहिष्णुता के माहौल की बात करने वाले और रोहित वेमुला की आत्महत्या पर जातिवाद की गंदी राजनीति करने वाले राष्ट्रद्रोहियों और बामपंथियों को यह समझ लेना चाहिए कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र को तोडऩे वाले उनके राष्ट्रद्रोही षडय़ंत्र को सफल नहीं होने देगा। यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को महाराज बाड़े पर हुए खुले अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मध्यभारत प्रांत के प्रांत मंत्री रोहिन राय ने कही।
अरुणाचल को हथियाने चीन के षडय़ंत्रों और उत्तर पूर्व के लोगों को बरगलाने के देशद्रोहियों के कुचक्र को उन्होंने उजागर किया। साथ ही मध्यप्रदेश में शिक्षा प्रणाली की खराब स्थिति को लेकर शिवराज सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी विद्यालय बंद किए जाने का विद्यार्थी परिषद न केवल विरोध करेगा बल्कि ऐसा करने पर सरकार परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
शिक्षा प्रणाली में सुधार की दिशा में एवं देश की सभ्यता संस्कृति के पुनरोत्थान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के प्रयासों को उल्लेखित किया। उन्होंने बताया कि अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देश के विभिन्न राज्यों के नागरिकों को राष्ट्र से जोड़े रखने में अपना योगदान दे रहे हैं।
खुले अधिवेशन को नर्मदापुर के नीरज तिवारी, खंडवा के संदीप चौहान, इंदौर की सुश्री ग्रीष्मा त्रिवेदी, राजगढ़ के हरीप्रसाद दांगी, धार के सचिन दवे, नवनीत तोमर आदि ने संबोधित किया। विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने नक्सलवाद, नारी अत्यचार, जातिगत भेदभाव, अशिक्षा और शिक्षा का व्यवसायीकरण, पर्यावरण प्रदूषण जैसे मुद्दों पर बेवाकी से अपने विचार रखे। साथ ही यह भी बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इन सामाजिक बुराईयों और राष्ट्र विरोधी ताकतों के षड्यंत्रों को कुचलने के लिए किस तरह के अभियान चला रही है। खुले अधिवेशन के मंच पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांताध्यक्ष डॉ. नितेश शर्मा भी उपस्थित रहे। जबकि अधिवेशन में संगठन के पूर्व छात्रनेता, वरिष्ठ पदाधिकारी, मार्गदर्शक एवं करीब एक हजार से अधिक छात्र उपस्थित रहे।

Updated : 7 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top