Home > Archived > प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित की पारादीप परियोजना

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित की पारादीप परियोजना

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित की पारादीप परियोजना
X

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 34 हजार 555 करोड की लागत से बनी पारादीप रिफाइनरी देश को समर्पित कर दी है। पूर्वी भारत में तेल क्षेत्र का यह दूसरा बडा प्रोजेक्ट है जिसे मोदी ने देश के नाम किया है। इससे इंडियन ऑयल की एनुअली रिफाइनिंग कैपेसिटी 1.5 करोड टन बढ जाएगी। इस मौके पर मोदी ने कहा कि पारादीप रिफाइनरी शिलान्यास अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। यह ऎसी योजना है यहां के लाखों लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। रिफाइनरी ओडिशा का विकास द्वीप है। प्रोजेक्ट ओडिशा के युवाओं का भाग्यदीप भी है। हिंदुस्तान की कोटि-कोटि गरीब महिलाएं जो तकलीफ में खाना बनाती है, उनके लिए पारादीप रिफाइनरी सिलेंडर पहुंचाएगी। पीएम ने कहा, ज्यादा अच्छा तब लगता जब ये इनॉगरेशन 15 साल पहले हो गया होता। कांग्रेस प्रोजेक्ट का श्रेय लेना चाहती थी। योजनाओं में देरी से देश का नुकसान हुआ। पारादीप के साथ विकास की एक लंबी यात्रा चलने वाली है। देश के लाखों गरीब परिवारों को खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाना पडता है।
वैज्ञानिक कहते हैं खाना बनाने के दौरान जितना धुआं शरीर में जाता है, वह 400 सिगरेट पीने के बराबर है। पारादीप में इतनी गैस मिलेगी कि सबको एलपीजी सिलेंडर मिल सकेगा। पारादीप प्रोजेक्ट के तहत फर्टिलाइजर फैक्ट्री भी लगाई जाएगी। हम चाहते हैं कि विदेशों से इम्पोर्ट होने वाले तेल में कमी आए। मैं चाहता हूं कि जब देश आजादी के 75वीं साल का जश्न मनाए, तब तेल के इम्पोर्ट में 10 प्रतिशत तक कमी आए। अभी तेल का ज्यादातर हिस्सा खाडी के देशों से आता है। हम चाहते हैं कि तेल खाडी और जाडी (गन्ने की खोई से बनने वाला इथेनॉल) से आए। इससे पहले ओडिशा दौरे के तहत नरेंद्र मोदी ने पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। हेलिपैड पर उनके स्वागत के लिए हजारों लोग जुटे थे।

Updated : 7 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top