Home > Archived > रोजगार सहायक ने हड़पी पशु शेड की राशि

रोजगार सहायक ने हड़पी पशु शेड की राशि

*ग्राम पंचायत चांदपुर में हितग्राही को बताए बिना निकाले पांच हजार
*सहायक ने अपने चाचा एवं पिता को बताया कारीगर

पोहरी। पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चांदपुर में रोजगार सहायक ने हितग्राहीमूलक योजना पशुशेड की राशि का भुगतान बिना हितग्राहियों को बताये अपने ही पिता एवं चाचा के नाम पर पांच हजार रुपए निकाल लिए, जिसके संबंध में जिलाधीश शिवपुरी को जनसुनवाई में भी शिकायत की गई है।
जिलाधीश कार्यालय शिवपुरी में जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत चांदपुर के ग्राम बरईपुरा निवासी तुलाराम पुत्र नक्टू जाटव एवं धनीराम पुत्र चिंटू जाटव ने शिकायती आवेदन में बताया कि पंचायत के रोजगार सहायक देवेन्द्र राठौर द्वारा हमें सूचना दिये बिना ही अपने पिता घनश्याम राठौर एवं चाचा रामदयाल राठौर, ओमप्रकाश राठौर के नाम से 15 मई 2015 को विभिन्न मस्टररोल में कारीगरों के भुगतान के रूप में 1200 रुपए प्रति भुगतान के हिसाब से 4800 रुपए निकलवा दिए जो कि कारीगरा करना भी नहीं जानते हैं।
* प्रथम मस्टरोल हितग्राही तुलाराम पुत्र नक्टू जाटव को पशु शेड मस्टर
रोल संख्या 42 में देवेन्द्र राठौर रोजगार सहायक द्वारा अपने चाचा
रामदयाल राठौर के नाम से दिनांक 15 मई 15 को 1200 रुपए।
*दूसरा मस्टरोल 38 में 15 मई 15 को 1200 रु. कारीगर भुगतान अपने
चाचा रामदयाल के नाम से निकालवा लिया
* हितग्राही धनीराम पुत्र चिंटू जाटव् निवासी बरईपुरा की पशु शेड निर्माण के
नाम पर अपने पिता घनश्याम राठौर के नाम से मस्टर रोल संख्या 9 में 15
मई में रुपए 1200 का भुगतान कारीगर के नाम से निकवाया।
* मस्टर रोल संख्या 13 में अपने चाचा ओम प्रकाश राठौर के नाम पर 15
मई 15 को 1200 का भुगतान करवाया गया।
इनका कहना है
मेरे द्वारा काम के बदले भुगतान निकला गया है, मेरे चाचा और पिता भी कारीगरी करते हैं, उन्होने काम भी किया था।
देवेन्द्र राठौर, रोजगार सहायक चांदपुर

Updated : 5 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top