Home > Archived > राशन की दुकानों में लगेगी पीओएस मशीन

राशन की दुकानों में लगेगी पीओएस मशीन

भोपाल। मध्यप्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन कार्डधारियों को अब खाद्यान्न किसी भी राशन दुकान से मिल सकेगा। इसके लिए प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन का इस्तेमाल होगा। इस व्यवस्था की शुरुआत गुरुवार को की गई। मार्च के अंत तक सभी दुकानों पर यह मशीन उपलब्ध रहेगी। यह मशीन लेन-देन का हिसाब रखेगी और ग्राहकों के लिए रसीद निकालेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक ली। आधिकारिक तौर पर जारी बयान के अनुसार, बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एक करोड़ 17 लाख परिवारों को राशन वितरित किया जा रहा है। इन परिवारों का डाटा डिजिटाइज किया जा चुका है। प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सभी 22 हजार 409 उचित मूल्य की दुकानों पर अपनी सुविधानुसार कहीं से भी राशन लेने के लिए पीओएस मशीनें मार्च माह के अंत तक लगा ली जाएंगी। ये मशीनें अभी तक 11 हजार 724 दुकानों पर लगाई जा चुकी हैं। बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को शामिल करने और अपात्र परिवारों को हटाने की मुहिम चलेगी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाला कोई भी पात्र परिवार नहीं छूटे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने ई-वेयर हाउस लाइसेंसिंग सुविधा का लोकार्पण किया। यह व्यवस्था विभाग द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत शुरू की गई है। इसी के साथ उन्होंने कहीं भी राशन प्राप्त करने की सुविधा देने वाली पीओएस मशीन की शुरुआत की। यह व्यवस्था फिलहाल भोपाल, होशंगाबाद, हरदा और इंदौर जिलों में शुरू की गई है। बैठक में राज्य उपभोक्ता फोरम के रजिस्ट्रार अवधेश कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव वित्त आशीष उपाध्याय, आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मनोहर अगनानी, मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Updated : 5 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top