युवक ने कलेक्ट्रेट में पिया जहरीला पदार्थ
हालत बिगडऩे पर युवक को 108 वाहन से पहुंचाया अस्पताल
अशोकनगर। कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की गई। मामले की जानकारी लगने के बाद युवक को देखने के लिए अपर कलेक्टर एचपी वर्मा अपने कक्ष से बाहर निकलकर पहुंचे और आकस्मिक चिकित्सा वाहन 108 से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।
इस मामले की जानकारी श्री वर्मा द्वारा सिविल सर्जन को भी दी गई। यह मामला दोपहर के समय का है जब कलेक्ट्रेट प्रांगण में कल्याण सिंह पुत्र भगवान सिंह कुशवाह निवासी जलालपुर जहरीला पदार्थ का सेवन कर पड़ा हुआ था। इस दौरान कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे ग्राम पंचायत सचिवों ने इस विकलांग युवक को देखा तो वह बेहोश था और सचिवों ने इस मामले की जानकारी अपर कलेक्टर को दी। घटना को अंजाम देने से पूर्व युवक द्वारा सम्पूर्ण घटना के पीछे के कारणों का भी एक पत्र लिखा गया। जो मौके से उसकी जेब में से निकाला गया। जिसमें लिखा है कि आरोन रोड़ निवासी सचिन शर्मा को 22 जून को एक लाख रुपये दिए थे और इन रुपयों को उसने वापस नही किया है। यह पैसे मैंने उसे अपने दोस्तों से इक_े करके दिए थे लेकिन आज तक पैसे वापस न होने के कारण मैं परेशान हूं। युवक के अस्पताल पहुंचने के बाद ही कलेक्ट्रेट में डायल 100 और कोतवाली पुलिस पहुंची। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक के बयान लिए जाना है।