अस्पताल में जांच के नाम पर पैसा लेना संज्ञेय अपराध : गर्ग

प्रमुख सचिव ने लगायी ग्राम परगहना में चौपाल
झाँसी। खाद्य एवं रसद विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही विकास कार्य सामान्य से बेहतर है इसे और अधिक सुधारने की प्रक्रिया सतत रुप से चलती रहे। अस्पताल में समस्त सुविधाएं व जांच नि:शुल्क है। यदि कोई भी पैसा लिया जाता है तो यह संगीन अपराध है और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विशिष्ठ मंडी निर्माण के निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को अधिक सुविधाएं दिए जाने के साथ ही उनकी सुविधाओं के अनुसार निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश भी उन्होने दिए। विकासखंड चिरगांव के निरीक्षण पर अधिक से अधिक मनरेगा कार्य कराये जाने के साथ ही ब्लाक के प्रत्येक परिवार को मनरेगा में काम दिलाये जाने के भी निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि प्रधान स्वयं मनरेगा के कार्यों को प्रारंभ करायें ताकी रोजगार प्राप्त हो सके। ग्राम परगहना ब्लाक चिरगांव में उन्होने चौपाल लगायी व अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण प्रथम द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की। कबूतरा जाति के लोग गांव में शराब बेचना बंद करें। उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण गेहूं की फसल के अतिरिक्त अन्य फसल भी लें। साथ ही बागवानी करें जिससे लाभ अधिक होगा। उन्होने आश्वासन दिया कि मैं पुन: अप्रैल माह में गांव का भ्रमण करुंगा।
प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीजों व तीमारदारों से बात की तथा प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। टीकाकरण काउण्टर पर लगी भीड़ को देख उन्होने सभी महिलाओं को बैठाने की व्यवस्था के निर्देश दिए। पॉथोलॉजी विभाग में उन्होने ऐसी महिलाओं की जानकारी ली जिसका ह्यूमोग्लोबिन 7 प्रतिशत हो। उन्होने रिपोर्ट रजिस्ट्रर को भी देखा। अस्पताल की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। उन्होने प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं को समस्त जांच नि:शुल्क किए जाने के निर्देश दिए। परगहना में चौपाल की अध्यक्षता करते हुये उन्होने कहा कि मैं पुन: आया हूं यह जानने की कि ग्राम के विकास में आप क्या सहयोग देंगे। ग्राम प्रधान ने एक माह में ग्राम को खुले में शौच बंद करने का आश्वासन दिया। विद्युत कैम्प में 150 एलईडी बिकी। 35 संयोजन हेतु आवेदन दिए गये। 10 नये मोटर तथा 25 हजार रुपये वसूली कर उन्होने प्रशंसता व्यक्त की। इस मौके पर डीएम अनुराग यादव, सीडीओ संजय कुमार, सीएमओ डा. विनोद यादव, डीडी मंडी रविशंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
