Home > Archived > राहुल गांधी ने सिद्दारमैया सरकार से रिपोर्ट तलब की

राहुल गांधी ने सिद्दारमैया सरकार से रिपोर्ट तलब की

राहुल गांधी ने सिद्दारमैया सरकार से रिपोर्ट तलब की
X

नई दिल्ली I तंजानिया की छात्रा के साथ कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में हुई बदसलूकी की निंदा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की सिद्दारमैया सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब की हैI कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस पार्टी घटना की निंदा करती है I पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए I मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य सरकार से कहा है कि तत्काल एक रिपोर्ट भेज कर प्रकरण के सम्बन्ध में पूरी जानकारी दी जाए I
जानकारी हो कि शनिवार को बंगलुरु में एक विदेशी की कार के नीचे आने से एक महिला की मौत से नाराज लोगों ने पहले, कार चला रहे विदेशी छात्र की पिटाई की और उसकी कार को आग लगा दी I उसी दौरान उग्र भीड़ ने वहां से गुजरने वाली तंजानिया की छात्रा के साथ भी बदसलूकी की और उसके कपड़े फाड़ दिए I इस मामले में पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है I

Updated : 4 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top