बिना आधार लिंक के नहीं मिलेगा सिलेंडर

भोपाल। गैस एजेंसी पर आधार नंबर लिंक नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के घर अब सिलेंडर नहीं पहुंचेंगा। उपभोक्ताओं को एजेंसी पर आधार कार्ड की फोटो कॉपी उपलब्ध कराना होगी, उसके बाद ही सिलेंडर की आपूर्ति की जायेगी। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने बैंक के जरिये आधार नंबर लिंक कराकर गैस सब्सिडी लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए नया आदेश जारी किया है। सिलेंडर की डिलेवरी उस समय तक रोकी जायेगी, जब तक उपभोक्ता अपने आधार कार्ड की प्रति अपनी एजेंसी पर जमा नहीं कर देता। पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेष के बाद स्थानीय ऑयल कंपनी से सभी गैस संचालकों को आदेश का पालन करनें के निर्देश दिये है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को नये आदेष से अवगत करा दिया है। पिछले तीन माह से सभी गैस एजेंसियों द्वारा उपभोक्ताओं को आधार नंबर जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इसके बाद भी कम उपभोक्ताओं ने ही अपने आधार कार्ड एजेंसी पर जमा कराये।