पुलिस की कार्रवाई, एक और स्मैक तस्कर पकड़ा

श्योपुर। पुलिस कप्तान के निर्देश पर स्मैक तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक और स्मैक तस्कर को गिरप्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 32 हजार रूपए की 8 ग्राम स्मैक भी जब्त की गई है। नगर निरीक्षक सतीश चौहान ने बताया कि
मंगलवार को दो स्मैक तस्करों की गिरप्तारी के बाद बुधवार को मुखबिर के जरिए फिर सूचना मिली कि एक युवक सलापुरा नहर के पास अवैध रूप से स्मैक की तस्करी कर रहा है। इस इत्तला पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक जब्त की गई,जिसकी बाजारू कीमत 32 हजार रूपए है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मुकुट पुत्र राजकुमार सुमन 38 निवासी राज होटल के पीछे सलापुरा श्योपुर बताया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों राडेप में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के दौरान एक आठ वर्षीय बालिका ने कलेक्टर-एसपी के समक्ष यह मांग उठाई थी कि अंचल में स्मैक तस्करी कुछ ज्यादा ही बढ गई है। इस पर अंकुश लगाया जाना जरूरी है। तब एसपी ने चौपाल कार्यक्रम में ही ग्रामीणों को यह भरोसा दिलाया था कि जल्द ही स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। इसी की वानगी है कि पिछले दिनों पहले बडौदा पुलिस ने पांच तस्करों को गिरप्तार किया था। उसके बाद कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा। तीसरा तस्कर आज दबोच लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से स्मैक तस्करों में हडकंप मचा हुआ है और फिलहाल वे भय के मारे या तो इस अवैध कारोबार से दूर हो गए हैं या फिर भूमिगत बने हुए हैं।

Next Story