Home > Archived > पिनेकल कैरीयर इंस्टीट्यूट अब गुना में भी

पिनेकल कैरीयर इंस्टीट्यूट अब गुना में भी

गुना। एबी रोड पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के ऊपर कान्हा हाईटï्स में आज से पिनेकल कैरीयर इंस्टीट्यूट के रूप में एक और नये शैक्षणिक संस्थान का शुभारंभ हो गया है। अग्रवाल परिवार द्वारा संचालित किए जाने वलो पिनेकल कैरीरीयर इंस्टीट्यूट की गुना शाखा का शुभारंभ शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. केपी अरोरा के मुख्य आतिथ्य में व्याख्याता पीके मुखर्जी के विशेष आतिथ्य में हुआ। इस दौरान अतिथिद्वय ने सबसे पहले फीता काटकर इंस्टीट्यूट का विधिवत शुभारंभ किया और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्याप्रण कर दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों ने संस्थान में चल रही डेमो क्लास में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से जिम्मेदारी के साथ शिक्षा ग्रहण कर अपने और परिवार के साा राष्ट्र निर्माण की भी अपेक्षा जताई। इस दौरान पिनेकल कैरीयर इंस्टीट्यूट के जोनल मैनेजर प्रणव चतुर्वेदी, स्थानीय संचालक वरूण अग्रवाल व सरिता अग्रवाल ने संस्थान में उपलब्ध कराये जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी के साथ ही इसके लिए उपलब्ध कराई जा रही श्रेष्ठ शैक्षणिक व्यवस्था को भी रेखांकित किया। इस दौरान री अग्रवाल ने बताया कि बैंक, एसआई, एसएससी, व्यापमं व रेल्वे आदि परीक्षाओं के लिए डेमो क्लासेस के साथ ही प्रवेश पंजीयन शुरू दिया गया है। इच्छुक छात्र सुबह 8 से 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान केके गोण्डल, घनश्याम श्रीवास्तव, प्रो. एससी दहीभाते के साथ गोपाल कृष्ण, डॉ. ओमप्रकाश व राजेंद्र अग्रवाल, हरिशंकर विजयवर्गीय, राजेश अग्रवाल आदि ने संचालकों को बधाई दी।

Updated : 4 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top