बाप-बेटे सहित चार सटोरिये गिरफ्तार

श्योपर | कोतवाली पुलिस ने सट्टा लगाते हुए चार लोगों को गिरप्तार किया है जिनमें एक पिता-पुत्र है। पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि रेगर मोहल्ले में कुछ लोग सट्टे की पर्चियां एकत्रित कर रहे हैं। इस इत्तला पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को सट्टा लगाते हुए दबोच लिया। छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 2510 रूपए एवं सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान सटोरियों ने अपने नाम शंकर पुत्र भोलाराम रेगर, विष्णु पुत्र शंकर रेगर, माधोलाल पुत्र जयराम बैरवा, राजा मुसलमान बताया है। पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया है

Next Story