Home > Archived > छात्रा को स्कूल में देर तक रोकना भारी पड़ा

छात्रा को स्कूल में देर तक रोकना भारी पड़ा

प्रबंधन के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी

ग्वालियर। यूकेजी में अध्ययनरत एक बालिका अनुष्का को स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद भी स्कूल में रोककर रखना एक निजी स्कूल प्रबंधन को भारी पड़ गया। मंगलवार को जिलाधीश डॉ. संजय गोयल ने बालिका को प्रताडि़त करने के लिए उक्त स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक से कहा है। मंगलवार को अनुष्का के पिता ने जनसुनवाई में पहुंचकर डॉ. गोयल को अपनी व्यथा सुनाई थी।
न्यू राम विहार कॉलोनी पिन्टो पार्क निवासी महेश शर्मा ने कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में फरियाद करते हुए बताया कि मेरी पुत्री अनुष्का मुरार स्थित एक निजी स्कूल में यूकेजी में अध्ययनरत है। एक फरवरी को जब छुट्टी के बाद भी अनुष्का घर नहीं पहुंची तो मैंने स्कूल में पहुंचकर उसके बारे में जानकारी ली। तब पता चला कि स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा न होने की वजह से अनुष्का को रोककर रखा है। उन्होंने बताया कि दो घण्टे से अधिक समय तक अवैध रूप से मेरी बेटी को रोककर रखा गया, जिससे मुझे और मेरी बेटी अनुष्का को मानसिक प्रताडऩा पहुंची है। इस पर जिलाधीश डॉ. संजय गोयल ने पुलिस अधीक्षक को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में आज कुल 321 फरियादी पहुंचे। जगन भैया की गली जाटवपुरा माधौगंज निवासी फूलवती उचाडिय़ा को सरकार की योजना के तहत आर्थिक मदद मिलेगी।

Updated : 3 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top