नगला गुलाबी में गंदगी से ग्रामीण परेशान
कासगंज। शहर के समीपवर्ती गांव नगला गुलाबी में गंदगी और दलदल से ग्रामीण खासे परेशान हैं। नालियां न होने की वजह से गांव में मुख्य मार्ग के किनारे ही कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गांव में साफ सफाई न होने की वजह ग्रामीण इसी गंदगी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में समुचित सफाई और नालियां बनाने की मांग की है।
नगला गुलाबी गांव में मुख्य मार्ग पर ही नालियां नहीं हैं। इसकी वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य सड़क पर आ जाता है। सामने ही दो-दो सरकारी स्कूल भी चल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई का अभाव बना हुआ है। इसकी वजह से स्कूल पहंचने वाले बच्चों, शिक्षकों के साथ ही आए दिन गुजरने वाले ग्रामीणों को भी दिक्कतें होती हैं। अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है, ऐसे में इस गंदगी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी ग्रामीणों को भय सता रहा है। गांव का काफी गंदा पानी नालियों के अभाव में सड़क पर बहता रहता है और गंदगी व कूड़े के भी जगह-जगह ढेर लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने गांव में जल्द ही नालियां बनाकर साफ सफाई बनाए रखने की मांग की है। मांग करने वालों में अमित, रिषीकेश, नरेंद्र, ओमवीर, बंटी, राजकुमार, विवेक, भूरा, राहुल, शिमव, अशोक, शिव कुमार, जितेंद्र, रानू, धनपति सिंह, विमल कुमार, लटूरी सहित अन्य मौजूद रहे।