बदमाशों ने बालक पर कट्टा अड़ाकर लूटा मोबाइल

शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र से फोरलाईन हाईवे पर कस्बे से निकले ओवरब्रिज के नीचे बीती रात्रि दो अज्ञात बदमाशों ने एक 16 वर्षीय बालकी कनपटी पर कट्टा अड़ाकर उससे उसका एन्ड्रोएड मोबाईल लूट कर ले गए। बालक ने बदमाशों की मोटर साइकिल का नम्बर देख लिया और पुलिस को उक्त नम्बर की जानकारी दे दी। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 392, 34 सहित 11/13 म.प्र. डकैती अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय बालक देवांश पुत्र देवेन्द्र शुक्ला निवासी दिनारा ने 15 हजार रुपए का नया सेमसंग कंपनी का मोबाइल खरीदा था और रात्रि करीब 8 बजे वह उक्त मोबाइल में सिम डलवाने चंनावरा रोड के सामने स्थित मोबाइल की दुकान पर जा रहा था जैसे ही वह ओवर ब्रिज केे नीचे पहुंचा तभी मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश उसके पास आकर खड़े हो गए। जिनमें से मोटर साइकिल पर पीछे बैठे एक बदमाश ने देवांश की कनपटी पर कट्टा रखकर उसे डरा दिया और बदमाश उसका मोबाइल छीन ले गए। बदमाशों के भागने के बाद देवांश ने उनकी मोटर साइकिल का नम्बर एमपी 33 एम.एफ 4833 को देख लिया और तुरंत ही उसने पुलिस को सूचना दे दी।

Next Story