परीक्षा केन्द्रों पर फर्नीचर का टोटा, पचास प्रतिशत छात्रों को बैठना होगा टाट पट्टी पर

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक है परेशानी
ग्वालियर। किसी भी परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा और परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन हर दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी हायर सेकेण्डरी व हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में फर्नीचर की कमी नजर आ रही है। विशेष रूप से भिण्ड जिले में फर्नीचर की कमी के चलते करीब पचास फीसदी विद्यार्थियों को टाट पट्टी पर बैठकर परीक्षा देना पड़ेगी।
जानकारी के अनुसार आज से ठीक दो दिन बाद एक मार्च से प्रारंभ होने जा रहीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने केन्द्राध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी परीक्षा केन्द्र पर फर्नीचर की कमी होने की दशा में निकटस्थ स्कूलों से पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था कर ली जाए, लेकिन सूत्रों के अनुसार कई परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जबकि परीक्षा प्रारंभ होने में अब केवल दो दिन ही शेष बचे हैं।
बताया गया है कि ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के आठ जिलों की अपेक्षा भिण्ड जिले में हाईस्कूल में सर्वाधिक 50 हजार 104 और हायर सेकेण्डरी में 36 हजार 174 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार भिण्ड जिले में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर करीब 800 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, लेकिन अधिकांश केन्द्रों पर फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ऐसे में 50 फीसदी विद्यार्थियों को टाट पट्टी पर ही बैठना पड़ेगा। बताया गया है कि ग्वालियर जिले में भी ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ परीक्षा केन्द्रों पर फर्नीचर की व्यवस्था नहीं हो पाई है।
केन्द्राध्यक्षों के खाते में नहीं आया पैसा
बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने में महज दो दिन शेष बचे हैं, लेकिन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए माशिमं से मिलने वाली राशि अभी तक केन्द्राध्यक्षों के बैंक खातों में नहीं पहुंची है। भिण्ड जिले के एक केन्द्राध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर फर्नीचर, बिजली, पानी सहित अन्य कई व्यवस्थाएं की जाना हैं। इसके लिए केन्द्राध्यक्षों के खाते में पैसा अभी तक नहीं आया है। ऐसे में केन्द्राध्यक्ष व्यवस्थाएं कैसे जुटा पाएंगे।
संयुक्त संचालक कार्यालय ने बनाए चार दल
बोर्ड परीक्षाओं में निरीक्षण के लिए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय द्वारा चार निरीक्षण दलों का गठन किया गया है, जिसमें एक दल का नेतृत्व स्वयं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शितांशु शुक्ला करेंगे, जबकि दूसरा दल सहायक संचालक दीपक पाण्डेय एवं तीसरा दल सहायक संचालक श्रीमती ममता चतुर्वेदी के नेतृत्व में गठित किया गया है। इसके अलावा चौथा दल सहायक संचालक बी.एस. सिकरवार के नेतृत्व में गठित किया गया है, जो रिजर्व रहेगा। इनमें से तीन दल ग्वालियर व चम्बल संभाग के सभी आठ जिलों में परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक दल में तीन से चार लोग शामिल किए गए हैं, जबकि पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं में माशिमं के सहयोग से संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय से नौ दल गठित किए गए थे, लेकिन इस बार कम निरीक्षण दल गठित करने के पीछे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री शुक्ला का कहना है कि इस बार जिला प्रशासन स्तर पर ही पर्याप्त निरीक्षण दलों का गठन किया गया है।