आंगनबाड़ी केन्द्र अब सरकारी भवन में ही लगेंगे

भोपाल। आँगनवाड़ी केन्द्र अब सरकारी भवन में ही लगेंगे। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात वार्ड-25 स्थित रमानगर में आँगनवाी केन्द्र भवन के लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में क्रमवार आँगनवाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है।

गुप्ता ने कहा कि राजनैतिक कार्यकर्ता सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 21 लाख लड़कियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल चुका है। गुप्ता ने लड़कियों को योजना के प्रमाण-पत्र भी दिए। उन्होंने 55 कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा कुपोषित नहीं रहना चाहिए।

गुप्ता ने कुपोषण मिटाने के लिये कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि लड़कियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना बनायी गयी है।
युवाओं को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक से एक करोड़ तक के लोन की गारंटी सरकार लेती है।उच्च शिक्षा मंत्री ने वार्ड-25 में किया आँगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण

Next Story