पारौली में घूरे के विवाद पर दो गुट भिड़े, पांच घायल

मुरैना। पारौली गांव में घूरे के विवाद पर वीरू पुत्र वहीद खां व इशाद खां पुत्र भूरे खां के परिजनों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने गाली-गलौज करते हुये लाठी-डण्डों से एक-दूसरे पर जमकर प्रहार किए जिससे दोनों पक्षो के एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मारपीट जिससे दोनों ओर से पांच लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंंचकर सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस मामला दर्ज किया है।


जानकारी के अनुसार वीरू खां व इशाद खां के पजिरनों में बुधवार को घूरे के विवाद पर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डण्डों से जमकर प्रहार किये वीरू खां पुत्र वहीद खां 35 वर्ष, बल्बन पत्नी वहीद खां, रजिया पत्नी वीरू खां 25 वर्ष घायल हो गये तथा दूसरे पक्ष में इशाद पुत्र भूरे खां, फरीदा पत्नी शाकिर खां 30 वर्ष लहूलुहान हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिय जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस मामला दर्ज किया है।

Next Story