आयकर अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ की बैठक

मऊरानीपुर। अग्रिम टैक्स जमा करने के मकसद से आयकर अधिकारियों ने आज व्यापारियों के साथ मण्डी समिति प्रांगण में बैठक की। यह बैठक आयकर अधिकारी राजेंद्र निगम की अध्यक्षता में हुयी, जिसमें व्यापारियों ने समस्याओं को रखा। आयकर अधिकारी ने निराकरण का आश्वासन देते हुये एडवांस टैक्स जमा करवाने पर बल दिया। उनका कहना था कि कंप्यूटर से आंकड़े उपलब्ध हैं। जिस पर व्यापारी ने अपनी आय के अनुसार एडवांस टैक्स जमा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर दयाशंकर, अखिलेश सेठ, दीपू मोदी, रमेश कटारे, हरिश्चंद्र नगरिया, सुरेंद्र अग्रवाल, महेंद्र सोनी, अमित पिपरसानियां, कमलेश शिवहरे, मलखान , श्याम मनोहर सेठ, नरेश राजपूत, संजू पाठक, दीपक सोनी, लप्पू सेानी ,कैलाश सोनी, महेशचंद्र बिलैया, हरिश्चंद्र नगरिया, राकेश कुशवाहा, मिंटू सेठ आशीष बिलैया आदि मौजूद रहे।
Next Story