Home > Archived > नगरीय निकायों की मतदाता-सूची के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

नगरीय निकायों की मतदाता-सूची के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

भिण्ड। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए एक जनवरी 16 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची तैयार करने पुनरीक्षण हेतु प्रथम एवं द्वितीय चरण का कार्यक्रम जारी किया गया है।


फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए जारी किए गए पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण के दौरान प्रारंभिक मतदाता-सूची तैयार करने का प्रशिक्षण 27 फरवरी तक करवाया जाएगा। प्रचलित परसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सूची को बार्ड अनुसार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता सूची चार मार्च तक तैयार की जाएगी। निर्वाचक नामावली की प्रति वेण्डर को पांच मार्च तक प्रदान की जाएगी। वेण्डर द्वारा चिन्हित मतदाताओं की साफ्टवेयर के माध्यम से प्रदर्शित वार्ड के मोहल्ले में सिफ्ट कर प्रारूप मतदाता सूची की चैक लिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 11 मार्च तक उपलब्ध कराई जाएगी। चैक लिस्ट की जांच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों का बेण्डर से सुधार कार्य के उपरांत चेक लिस्ट हस्ताक्षर कर वेण्डर को 18 मार्च तक प्रदान की जाएगी। वेण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन हेतु मतदाता सूची 22 मार्च को उपलब्ध कराई जाएगी।


द्वितीय चरण के अंतर्गत आवश्यकतानुसार राजनैतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध कराने की कार्रवाई 22 मार्च को की जाएगी। प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरुआत 26 मार्च से की जाएगी। दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि छह अप्रैल निर्धारित की गई है। प्राप्त दावो तथा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख 22 अप्रैल रहेगी। दावे आपत्ति के निराकरण के पश्चात विभिन्न प्रकार की कार्रवाई की जाकर वेण्डर को डाटाएंट्री हेतु 23 अप्रैल को उपलब्ध कराई जाएगी।


वेण्डर से प्राप्त चेकलिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा हस्ताक्षर के उपरांत चैकलिस्ट में संशोधन की तिथि 26 अप्रैल निश्चित की गई है। वेण्डर द्वारा मतदाता सूची अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदान करने की तिथि 28 अप्रैल रहेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 अप्रैल को किया जाएगा एवं इसी तिथि को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने हेतु वेण्डर के माध्यम से प्राप्त की जाएगी।

Updated : 26 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top