अतिक्रमण हटाओ व वाहन चैकिंग से खलबली

हाथरस। शहर में बढते अतिक्रमणों व लूट, चोरी तथा वाहन चोरी की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी मुहिम तेज कर दी है और स्वयं पुलिस कप्तान सडकों पर उतरकर मोर्चा संभाले हुए हैं और अतिक्रमणों को हटवाने के साथ वाहन चैकिंग व संदिग्ध लोगों की तलाशी करा रहे हैं। नवागत पुलिस कप्तान डा. अजय पाल शर्मा ने भी शहर के अतिक्रमणों को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें हटवाना शुरू कर दिया है और कोतवाली तथा हाथरस गेट पुलिस को साथ लेकर अतिक्रमणों को हटवाया जा रहा है। पुलिस कप्तान ने आज थाना हाथरस गेट से लेकर बागला कालेज मार्ग व सासनी गेट चौराहा तक अतिक्रमण हटवाये वहीं बैंक ऑफ इण्डिया के बाहर खडे लोगों की तलाशी भी करायी साथ ही उन्होंने वाहन की चैकिंग भी और तमाम लोगों की गाडियों के चालान किये गये। रात को भी कोतवाली की एसआई इतुल चौधरी के नेतृत्व में मुरसान गेट रोड पर अभियान चलाया गया और वाहनों की चैकिंग की गई जिससे लोगों में भारी खलबली मची रही।

Next Story