परिवहन विभाग के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने किया हंगामा

हाथरस। उ.प्र. परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली व उत्पीडऩ किये जाने के विरोध में आज मैंडू रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय पर धरना देकर जमकर हंगामा काटा और हायतौबा भी की तथा अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की।
ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि इस समय आलू का सीजन चल रहा है तथा परिवहन अधिकारी आलू से लदी गाडियों को भी थोडा सा ओवरलोर्ड होने पर चालान करने के साथ उत्पीडन करते हैं और अपनी मनमानी करते हैं। उन्होंने परिवहन विभाग कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और ट्रांसपोर्टरों व गाडी मालिकों का शोषण किया जाता है। ट्रांसपोर्टरों ने उक्त समस्याओं के समाधान न होने आन्दोलन की चेतावनी दी।
धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष किशनलाल शर्मा के अलावा अरूण जैन, आर.के. सिंह, दीपक शर्मा, इन्द्रमोहन वाष्र्णेय, राजू सिंह, शरद माहेश्वरी, राजू मलिक, हरीश गुलाठी, अमित बंसल, गोल्डी, रिंकू कंसल, सुरेश भाटिया, सोनी आदि ट्रांसपोर्टर शामिल थे।