रेल बजट: रेल मंत्री ने की नई ट्रेनों की घोषणा, मंबई-अहमदाबाद के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन
X
नई दिल्ली | रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेल बजट 2016 पेश करते हुए नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह सुरेश प्रभु का दूसरा रेल बजट है। अब रेल यात्रियों को हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय जैसी 4 नई कैटेगरी वाली ट्रेनें मिलेंगी।
रेल मंत्री ने नई ट्रेनें चलाए जाने की घोषणा की है वे इस प्रकार हैं-
अंत्योदय एक्सप्रेस : यह ट्रेन लंबी दूरी के लिए पूरी तरह से अनारक्षित होगी। यह एक सुपरफास्ट ट्रेन होगी जो आम आदमी के लिए चलेगी।
हमसफर एक्सप्रेस : यह ट्रेन पूरी तरह से एयरकंडिशन्ड ट्रेन होगी और इसमें थर्ड ऐसी की सेवाओं का यात्री लाभ ले पाएंगे। इस ट्रेन में खाने की सुविधा स्वेच्छिक होगी।
तेजस ट्रेन : यह 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन होगी। यह भारत में ट्रेनों के भविष्य को परिभाषित करेगी। इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी।
डबल डेकर : उत्कृष्ट डबल डेकर एयर कंडिशन ट्रेन का प्रस्ताव भी किया जो कि एक्सप्रेस ट्रेन हेागी और इसमें 40 प्रतिशत अधिक क्षमता होगी।
-4 नई कैटेगरी वाली वाली ट्रेनें मिलेंगी।
-हमसफर एक्सप्रेसी पूरी तरह से थर्ड एसी होगी।
-डबल डेकर उदयपुर एक्सप्रेस की शुरुआत होगी।
-धार्मिक स्थलों के लिए 'आस्था सर्किट ट्रेनें' चलेंगी।
-मुंबई-अहमदाबाद के बीच जापान के सहयोग से हाईस्पीड ट्रेन चलेगी।
-तेजस एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेगी।
अंत्योदय एक्सप्रेस लंबी दूरी की अनारक्षित ट्रेन होगी।