बिजली कर्मचारियों से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल

महिलाओं ने घेरा थाना, काम बन्द कर आन्दोलन पर उतरे बिजली कर्मी

फीरोजाबाद। थाना लाइनपार में बुधवार की दोपहर कुछ महिलाओं ने एकत्रित होकर थाने का घिराव कर दिया। वही थानाध्यक्ष ने आक्रोशित महिलाओं को समझाने के बाद मामले का शान्त कराया। महिला को आरोप था कि विद्युत विभाग के लोगों ने अवैध बसूल को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों को झूठा फसा रहे है। वही विद्युत विभाग के प्राईवेट कर्मचारियों ने गांधी पार्क फीडर पर काम बन्द कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।


विदित हो कि मंगलवार की दोपहर थाना लाइनपार क्षेत्र के लैबर कालौनी निवासी उमेश पचौरी के घर बकाया बिल को लेकर विद्युत विभाग के एसडीओ सत्यनरायन अपनी टीम के साथ प्राईवेट कर्मचारियों को लेकर लैबर कालौनी में बकाया बसूली के लिए गये थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर विद्युत टीम के लोगो व क्षेत्रीय लोगों में मारपीट हो गयी। जिसमें बिजली विभाग के प्राईवेट कर्मचारी बरकत अली व सुभाष बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वाले कई लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। पुलिस कार्यवाही को देखते हुए बुधवार की दोपहर लैबर कालौनी की दर्जनों महिलायें, पुरूष थाने पहुच गये। जहां महिलाओं ने थाने में विद्युतकर्मीयों के खिलाफ झूठा आरोप लगाने की बात को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष जीसी तिवारी ने आक्रोशित महिलाओं को समझाबुझा कर मामले का शान्त करा दिया। महिलाओं द्वारा थाने का घिराब की जानकारी होते ही दर्जनों प्राईवेट बिजली कर्मचारियों ने गांधी पार्क फीडर पर ताला लगाकर काम बन्द कर दिया। वही विगत दिन मारपीट करने वाले लोगो को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। वहां भी पुलिस ने मौके पर पहुंच को आक्रोशित कर्मचारियों को न्याय संगत कार्यवाही करने की बात कहते हुए मामले को शान्त कराया है।

Next Story