Home > Archived > राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को मिलेगा लाभ

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को मिलेगा लाभ

झांसी। जनपद में सूखे से जूझ रहे किसानों खासकर बागवानी करने वाले लोगों के लिये खुशखबरी है और अब उन्हें राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दो हजार से आठ हजार तक का अनुदान कृषि के लिये मिलेगा और इसके लिये विभाग में किसान आवेदन करने के साथ ही अपना आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इससे उन्हें खेती में कुछ राहत मिल सकेगी और वह अनुदान को लेकर बेहतर पैदावार कर अपना जीवन स्तर सुधार सकते है।

जिला उद्यान अधिकारी का ंमानना है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्र्तगत उद्यान विभाग द्वारा जायद 2016 में जायद ऋतु में संकर लौकी, करेला, खीरा, तरोई की खेती करने वाले कृषकों के लिये 2000 से 8000 तक का अनुदान (क्षेंत्रफल 0.1 हेक्टेयर से 0.4 हेक्टेयर) लाभ किसानों के सीधे खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा। किसान तत्काल उद्यान विभाग में विकास भवन स्थित कार्यालय में आवेदन कर सकते है। लोकवाणी, जन सुविधा केंद्र, नेट से भी कृषि विभाग की बेवसाइट पर लाग आन कर उद्यान फल, सब्जी के लिये पंजीकरण विकल्प पर जाकर किसान अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के लिये खतौनी, पहचान के लिये वोटर, राशन कार्ड व आधार कार्ड के साथ ही बैठक पासबुक का पहला पन्ना जिस पर खाते का विवरण होना आवश्यक है।


गौरतलब है कि जिले के किसान सालों से सूखे, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि अन्य तमाम आपदाओं से त्रस्त है और इस बार भी झांसी को सूखा जिला घोषित किया किया गया है ओर किसानों के खेतों में बुआई तक नहीं हो सकी। जिससे किसान पलायन करने को मजबूर है और कई किसान तो मौत को गले लगा चुके है। ऐसे में योजना किसानों के लिये राहत भरी है। सूखे के कारण किसान बुरी तरह परेशान है और अब ऐसे ही किसानों के लिये राष्ट्रीय कृषि विकास योजना बेहद लाभदायक साबित हो सकती है और इससे जिले के दर्जनों किसान लाभान्वित होकर अपना आर्थिक स्तर सुधारने के साथ ही सूखे के इस दौर में राहत पा सकेंगे।

Updated : 25 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top