ब्लैकमेलिंग की शिकार बालिका हुई गर्भवती, रिपोर्ट

छोटे भाई के सिर पर तमंचा रखकर छ: माह पूर्व हुआ था बलात्कार
अलीगढ़। हरदुआगंज क्षेत्र में छोटे भाई को तमंचे से गोली मारने की धमकी देकर कक्षा 8 की छात्रा से बार-बार बलात्कार करने के मामले में पीडि़ता के पिता की तहरीर पर इलाका पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है। बालिका के गर्भवती होने का मामला सोमवार को उस समय उजागार हुआ था, जब बालिका की तबियत बिगडऩे पर पिता उसे डाक्टर को दिखाने के लिए ले गया था। डाक्टर द्वारा बालिका को गर्भवती बताये जाने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। फिलहाल परिवार घर पर ताला लगाकर बदनामी के डर से अज्ञात स्थान पर चला गया है।
बताया जाता है कि क्षेत्र के रहसूपुर की कक्षा 8 की बालिका करीब छ: महीने पहले अपने छोटे भाई के साथ जलाली कस्बा की ओर जा रही थी तभी रास्ते में सासनी निवासी नितिन और मांट निवासी रिंकू ने उसके छोटे भाई के सिर पर तमंचा रखकर बालिका के साथ दुश्कर्म किया था। बाद में ब्लैकमेलिंग का सिलसिला षुरू हो गया और फिर बार-बार बालिका दोनों आरोपियों की हवस का षिकार बनती रही। नाबालिग अबोध बालिका को भाई की जान अपनी इज्जत से ज्यादा प्यारी थी तो वह सब सहती रही।
रविवार को उसकी तबियत ज्यादा खराब हुई तो पिता दिल्ली से आकर उसे दिखाने डाक्टर के पास ले गया जहां उसके गर्भवती होने का पता चला था। पीडि़त पिता बालिका को लेकर थाना हरदुआगंज गया लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। सोमवार को वह कप्तान के पास आये लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी लेकिन मामला मीडिया में आ जाने पर सोमवार की देर रात ही नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच षुरू कर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे।