बिना पहचान पत्र के काम करते मिले वेंडर

इलाहाबाद से आए अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण


ग्वालियर। रेलवे ट्रेक एवं स्टेशन का औचक निरीक्षण करने के लिए बुधवार को इलाहाबाद मुख्यालय से आए मुख्य वाणिज्य यातायात प्रबंधक बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस से स्टेशन पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग द्वारा मुरैना के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने रेलवे ट्रेक का निरीक्षण किया और थर्ड लाइन के निमार्ण को लेकर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मुरैना प्रशासन के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुरैना से वापस लौटकर शाम को वह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्हें जो भी कमी नजर आई, उसे तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस द्वारा मुख्य वाणिज्य यातायात प्रबंधक एस. कपिल स्टेशन पर पहुंचे, जहां उनकी अगुवानी के लिए सभी स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे। यहां पर उन्होंने थोड़ा समय दिया और वह मुरैना के लिए रवाना हो गए। वापसी में लौटते समय उन्होंने स्टेशन की चैकिंग की और बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस से वापस रवाना हो गए।

पकड़े अवैध वेंडर:- ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय प्रबंधन की संाठगांठ के चलते अवैध वेंडरिंग का काम फल-फूल रहा है। मंगलवार को जब इलावाद से आए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विनोद कुमार लाल ने रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की।
चैकिंग के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नम्बर दो पर स्थित प्रिया गोल्ड व आरडी एण्ड संस के स्टॉलों की जांच की। जांच के दौरान प्रिया गोल्ड के स्टॉल पर दो वेंडर सामान बेचते हुए मिले। जब इनसे उनका पहचान पत्र व चिकित्सा प्रमाण पत्र मांगा गया तो दोनों में से एक भी प्रमाण पत्र उनके पास नहीं था। कुछ ऐसा ही आरडी शर्मा एण्ड संस के स्टॉल नम्बर-4 पर हुआ। यहां पर भी जो वेंडर काम करते हुए मिले, उनके पास भी चिकित्सा व पहचान पत्र नहीं मिला। इस पर श्री लाल ने दोनों स्टॉलों पर काम करने वालों से जुर्माना वसूल किया।

Next Story