बर्बाद धनिया फसल का मांगा मुआवजा

जनसुनवाई में पहुँचा किसान, कैन्ट रोड सुधारने की भी मांग
गुना। पल-पल बदलते मौसम से बर्बाद हुई धनिया के फसल के मुआवजे की मांग की गई है। इसको लेकर बमौरी क्षेत्र का किसान बर्बाद धनिया फसल लेकर जनसुनवाई में पहुँचा और कलेक्टर से गुहार लगाई। इसके साथ ही जनसुनवाई ने कैन्ट रोड को दुरुस्त करने की मांग भी उठाई गई है। बमोरी तहसील के ग्राम सामरसिंगा के किसान चुगरू अहिरवार अपनी बर्बाद धनिया की फसल लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। चुगरू के अनुसार उनकी धनिया की फसल में माऊ रोग से ८० फीसदी खराब हो गई है। किसान ने कलेक्टर को आवेदन देकर बर्बाद फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
भैसों का मुआवजा मांगा
जिपं सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई में 155 आवेदकों ने कलेक्टर राजेश जैन से अपनी समस्याओं क को लेकर गुहार लगाई। इसमें सत्तगुरू स्वसहायता समूह खोंखर के भीमा सिंह ने आवेदन देकर बताया कि 8 भैसे 3 बैंक से लोन लेकर खरीदी थी। सभी भैसें मर गई हैं। मुआवजा दिलाने की मंाग की गई। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने उप संचालक पशु स्वास्थ्य विभाग को शाीघ्र जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिवपुरी से सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाशचन्द ने आवेदन देकर जीपीएफ की राशि भुगतान कराने की मांग की।
कलेक्टर ने शिवपुरी कलेक्टर से मोबाइल पर चर्चा की। इसके बाद कलेक्टर ने शिक्षक को पीएफ के लिए शिवपुर जाने की बात कही। इस दौरान महिला समूह डिगडोली ने शिक्षक पर देने के लएि पैसों की मांग की शिकायत की। कलेक्टर श्री जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित लिाक्षक की जानकारी लेने के लिए लिाक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
गड्ढों से हो रहीं दुर्घटनाएं
हनुमान चौराहा से विवेक कालोनी तक सड़क निर्माण के लिए जागरूक ग्रुप ने कलेक्टर को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की। उल्लेखनीय है कि हनुमान चौराहा से विवेक कालोनी तक २ किमी का मार्ग बेहद जर्जर हो चुका है। जिसके चलते यहां सड़क पर गड्डों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।