बदरवास में किए जाएं एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज

बदरवास। शिवपुरी जिले के महत्वपूर्ण तहसील मुख्यालय बदरवास के रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है और बिना रुके यह रेल सीधे निकल जाती हैं।
लम्बे समय से बदरवास में इन एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जाती रही है लेकिन अभी तक कोई भी लम्बी गाड़ी का यहाँ ठहराव नहीं किया गया है। बदरवास स्टेशन से गुजरने वाली लम्बी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज करने की मांग को लेकर रेलवे सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत जागरूक नागरिक गोविन्द अवस्थी ने रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड और पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम को एक मांग पत्र भेजा है।
जानकारी देते हुए गोविन्द अवस्थी ने बताया कि बदरवास रेलवे स्टेशन गुना -इटावा रेल लाइन का महत्वपूर्ण स्टेशन है और लगभग दो लाख से अधिक जनसंख्या बदरवास से जुड़ी है। नागरिकों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए रेलवे द्वारा अनेक रेलगाडियां चलाई तो जा रही हैं लेकिन यहाँ से गुजरने वाली इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, ग्वालियर- इंदौर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस तथा चंडीगढ़ एक्सप्रेस का बदरवास में स्टॉपेज करने को लेकर लम्बे समय से मांग की जा रही है जिससे क्षेत्रीय लोगों को इनका लाभ मिल सके।