पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, आवेदन देकर की शिकायत

पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई में सुनी समस्याएं, जनसंवाद के माध्यम से लिए सुझाव

डबरा। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर के सामुदायिक भवन में जनसुनवाई की गई, जिसमें ग्रामीणों सहित स्थानीय लोगों ने अपने-अपने मामलों में कार्रवाई न किए जाने की शिकायत कर अपने शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिए। जिनमें कुछ मामले पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपस्थित थाना प्रभारियों ने निराकरण करने का आश्वासन दिया।

जनसुनवाई के दौरान कुल 20 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए। जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों ने मौखिक शिकायत की। वही जनसंवाद के दौरान ने स्थानीय व्यवसाइयों एंव जनप्रतिनिधियों ने यातायात व्यवस्था सहित सुरक्षा से जुडें़ अन्य पहलुओं पर चर्चा की। जनसंवाद में पधारे पुलिस अधीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र का स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।

जनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीण स्तर पर जनसुनवाई करने की अभिनव पहल की गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन में जनता की शिकायत सुनी गई। जन सुनवाई के दौरान मनीषा पत्नी गोविन्दी कुशवाह निवासी सेकरा द्वारा अपने ससुरालजनों द्वारा प्रताडि़त किये जाने की शिकायत की गई, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को मामले के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सिमरिया निवासी सुनील पुत्र रामगोपाल तिवारी निवासी सिमरिया ताल ने अपराध सूची से अपना नाम हटाए जाने के लिए गुहार लगाई तथा अवगत कराया की उस पर दर्ज सभी मामलों का निराकरण हो चुका हैं तथा न्यायालय द्वारा उसे सभी मामलों में दोष मुक्त कर दिया गया, लेकिन अपराधियों की सूची में नाम होने से आए दिन पुलिस उसे प्रताडि़त करती हैं। वहीं बुजुर्ग रोड निवासी हरीशंकर पुत्र मंशाराम मौर्य ने आवेदन देकर मजदूरी के पैसे दिलाए जाने एवं जाति सूचक अपमान करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने का आवेदन देकर अवगत कराया कि पुराना गाड़ी अण्डा रोड निवासी व्यापारी एवं उसके पुत्रों ने उसकी मारपीट की तथा उसकी मजदूरी का पैसा नहीं दे रहे हैं। मामलों के निराकरण के लिए एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया। जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात योगेश्वर शर्मा मौजूद रहें।

100 डायल के काम में लाई जाए कसावट
सुरक्षा व्यवस्था एवं तत्काल सहायता के लिए तैनात की गई 100 डायल के काम में कसावट लाने के लिए भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन ने पुलिस अधीक्षक को सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि 100 डायल सेवा से जनता को तत्काल सहायता तो मिल रही हैं, लेकिन इसकी शिकायते भी मिलती हैं। निर्धारित स्थान पर खड़े रहने वाले इन वाहनों पर तैनात स्टाफ द्वारा कई मामलों को गम्भीरता से नहीं लिया जाता। वहीं नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था की शिकायत विनोद अग्रवाल द्वारा की गई। नगर की कोचिंगो के आसपास असामजिक तत्वों के जमाबड़े के कारण होने वाले झगड़ों एवं माहौल खराव होने की शिकायत पूर्व प्राचार्य ओपी भदौरिया ने की। नगरपालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने चांदपुर तिराहे पर पुलिस चौकी स्थापित किये जाने की मांग की।

पेट्रोल पम्प डीलर एसोशिएशन ने मांगी सुरक्षा
बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिए जाने के आदेश के कारण हर दिन पेट्रोल पम्प पर होने वाले झगड़े को लेकर स्थानीय पेट्रोल पम्प डीलर एसोशियेशन के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अवगत कराया कि बिना हेलमेट के पेट्रोल देने से इंकार करने पर बाईक सवार झगड़ा करने लगते हैं तथा मारपीट पर अमादा हो जाते हैं। आये दिन पेट्रोल पम्प पर आग लगा देने की धमकियों का सामना हमें करना पड़ता हैं। इसलिए हमें पर्याप्त सुरक्षा दिलाई जाए। प्रतिनिधि मंडल में राम गोयल, तिलक गुप्ता, अनिल जैन, बालकिशन सोनी, जीतेन्द्र जैन प्रमुख रूप से शामिल रहें।

सुरक्षा के लिए पुलिस को दें सूचना
जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र, ने जनता से आव्हान किया कि अपने आसपास घटित होने वाले अपराधों, गैर-कानूनी गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाए इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने कांन्ट्रोल रूम का नंबर 7049110100 जारी किया हैं। इस नंबर पर सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जानकारी मांगने पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें, एवं अपने घर में किरायेदार रखने से पहले उनका सत्यापन करें तथा इसकी जानकारी स्थानीय थाने में दर्ज कराएं। मोबाइल चोरी की घटना की रिपोर्ट अब पीडि़त व्यक्ति ग्वालियर पुलिस एप पर दर्ज करा सकता हैं। नगर की यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए जिले को नया बल मिलते ही बल उपलब्ध कराने का आश्वासन भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।

Next Story