Home > Archived > जलवायु परिवर्तन से होने वाला विस्थापन न रुका तो होंगे भयंकर परिणाम: राजेन्द्र सिंह

जलवायु परिवर्तन से होने वाला विस्थापन न रुका तो होंगे भयंकर परिणाम: राजेन्द्र सिंह

अलीगढ़। जल पुरूष एवं मैगसेसे पुरस्कार विजेता राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से होने वाला लोगों का विस्थापन आने वाले समय में एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर सामने आ रहा है और अगर समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया गया तो कई अफ्रीकी एवं एशियाई देश रेगिस्तान के रूप में परिवर्तित हो सकते हैं।

राजेन्द्र सिंह ने यह उद्गार आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कल्चरल एजूकेशन सेंटर के यूनीवर्सिटी ईको क्लब द्वारा इंजीनियरिंग एण्ड एन्वायरमेंटल सोल्यूशन्स एण्ड मेडिक्स के सहयोग से यूनीवर्सिटी पॉलीटेक्निक सभागार में आयोजित इको सम्मिट-2016 के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश में सूखे की बढ़ती समस्या के दृष्टिगत अब ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं जिससे शहरी जनसंख्या में वृद्वि के साथ उन पर दबाव भी बढ़ रहा है। राजेन्द्र सिंह ने राजस्थान के अनेक गांवों का उदाहरण देते हुए बताया कि एक सुखद पहलू यह भी है कि वहॉ अनेक गांव के लोग सूखे की समस्या के निपटने के लिए जल स्तर को बढ़ाने के लिए परम्परागत तरीकों का सहारा ले रहे हैं। मैगसेसे पुरस्कार विजेता ने कहा कि राजस्थान के 12 सौ गांवों के निवासियो ंने वर्षा के जल को संचय कर अपने क्षेत्रों का जल स्तर बढ़ाने का करिश्माई कार्य अंजाम दिया है।

कुलपति लेफ्टिीनैन्ट जनरल जमीर उद्दीन शाह ने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई तथा खराब पानी के रिसाइक्लिंग की खराब व्यवस्था के चलते इकोलोजिस्ट के समक्ष अनेक समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नदियों में कचरे के बहाव और फोसिल फ्यूल के कारण जंगल धीरे धीरे समाप्त हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए एएमयू एक अग्रणी भूमिका निभाने जा रही है। यह विश्वविद्यालय शीघ्र ही ग्रीन यूनीवर्सिटी के रूप में उभर कर सामने आएगा और यहॉ पर इको फार्म बनाया जाएगा और सोलर एनर्जी को सुरक्षित रखने कार्य भी होगा। एएमयू के पूर्व छात्र डॉ. अंशुमन ने कहा कि सत्तर प्रतिशत से अधिक रोग भयानक पर्यावरण प्रदूषण के कारण होते हैं। ईको क्लब की सचिव डा. फात्मा खॉन ने क्लब की रिपोर्ट पेश की।इंजीनियरिंग एण्ड एन्वायर मेंटल सोल्यूशन्स के मुहम्मद हमजा और साबिर अहमद ने कहा कि कंपनी को बनाने का मकसद पर्यावरण रक्षा के लिए सामान तैयार करना है।

Updated : 24 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top