आर्ट ऑफ लिविंग का मानवता के नाम विश्व महोत्सव

आगरा। देश की राजधानी में आयोजित होंने वाले विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के सम्बंध में आर्ट ऑफ लिविंग आगरा चैप्टर द्वारा मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन हरदयाल विकलांग विकास केंद्र पर किया गया।

प्रेसवार्ता में बंगलोर आश्रम से पधारी पश्चिमी उप्र टीचर्स कोऑर्डिनेटर कुमारी केयूरी व आर्ट ऑफ लिविंग, आगरा चैप्टर के टीचर्स नें जानकारी दी कि नई दिल्ली में 11,12 व 13 मार्च को विश्व सांस्कृतिक महोत्सव मानवता के नाम एक ऐतिहासिक उत्सव होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें सैकड़ों देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे व पूरे विश्व में शांति, समृद्धि एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए उपस्थित होकर ध्यान किया जाएगा। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में साढ़े सात एकड़ के भव्य स्टेज पर 10 हजार से ज्यादा संगीतज्ञ भारतीय संगीत का प्रदर्शन एक साथ करेंगे। इस प्रेस वार्ता में बंगलोर आश्रम से कुमारी केयूरी दीदी के अलावा आर्ट ऑफ लिविंग आगरा के कई टीचर्स व वालंटियर्स उपस्थित थे।

Next Story