जन-जन के प्रेरणास्रोत थे संत रविदास

राजनैतिक एवं समाजसेवी संस्थाओं ने संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई
मुरैना | संत रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर बसपा, कांग्रेस, युवक कांग्रेस सहित अन्य राजनैतिक दल एवं सामाजिक संगठनों ने संत शिरोमणि रविदास महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा अम्बेडकर पार्क में संत रविदास की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किय गया। जिसमें वक्ताओं ने संत कवि रविदास के जीवन की विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा संत रविदास द्वारा बताये गये मार्ग का अनुशरण करने की लोगों से अपील की। इस कार्यक्रम में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष अम्बाह के विधायक सत्यप्रकाश सखवार, अमृतलाल टैगार, डा. एचबी सिंह, पार्षद बालकृष्ण इंदौलिया सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
युवक कांग्रेस ने अम्बेडकर पार्क में विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेन्द्र प्रसाद सोलंकी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, दीपक शर्मा, सौरभ सोलंकी, समाजसेवी जुगलकिशोर पिप्पल, रामहेत पिप्पल, किशोर पिप्पल, पार्षद गब्बर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता संत रविदास महाराज के चित्र पर माल्यार्णण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये किये। संगोष्ठी में दिनेश गुर्जर ने कहा कि संत एवं महापुरुष के लिये किसी भी जाति व वर्ग में जन्म लेने से कुछ नही होता है अपने आत्मज्ञान एवं समाजहित में किये गये कार्यो से महान होता है। संत रविदास द्वारा चंगा तो कठौती में गंगा से तात्पर्य है कि हर व्यक्ति को काम करना चाहिये। इस अवसर पर अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।
कांग्रेस सेवादल ने मनाई संत रविदास व मौलाना की जयंती
कांग्रेस सेवादल ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर संत रविदास महाराज व आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर उनकेचित्रों पर माल्यार्पण किया पुष्प अर्पित किये। इस अवसर जिलाध्यक्ष राकेश मावई ने कहा कि महान संत रविदास ने हमेशा सच्चे मार्ग पर चलकर सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखते हुये कार्य किया जिससे जन-जन के प्रेरणा स्त्रोत बन गये। इस अवसर श्री मावई ने भारत के सच्चे सपूत अब्दुल कलाम आजाद की दृढ इच्छा शक्ति एवं राष्ट क ेलिये उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में सेवादल के मुख्य संगठक राधाचरण यादव ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजेन्द्र यादव, सत्यपाल कुशवाह, मुरारीलाल खस, रामलखन डण्डौतिया, ओमप्रकाश ठगेले सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बाघ का पुरा विद्यालय में साफ-सफाई कर रविदास जयंती मनाई
शासकीय बाघ का पुरा जन शिक्षा केन्द्र हिगौनाखुर्द में संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर विद्यालय में साफ-सफाई कर बच्चों के नाखून काटकर स्वच्छ रहने का संदिश शिक्षक सतन्जय मिश्रा एवं मंगल सिंह मौर्य ने दिया। तत्पश्चात संत रविवाद के चित्र पर माल्यार्पण किया। बच्चों को संबोधित करते हुये सतन्जय मिश्रा ने संत रविदास जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उन्होंने जाति-वर्ग एवं धर्म के मध्य दूरी मिटाने के लिये भरकस प्रयास कर समाज को जाग्रत किया। इसके बाद भक्तिमार्ग अपना लिया। श्री मिश्रा ने कहा संत रविदास द्वारा रचित प्रभु तुम चंदन हम पानी नामक भजन एवं मन चंगा तो कठौती में गंगा नामक कृतियों के संबंध में वर्णन करते हुये कहा कि वर्तमान में जातिवाद व छुआछूत का साम्राज्य चारों तरफ देखने को मिल रहा है जिससे आपसी वैमन्यस्यता फैल के साथ-साथ देश और समाज में नासूर का काम कर रही है।
संतों ने सद्मार्ग पर चलकर देश व समाज को नई दिशा दी, उनके बताये मार्ग पर ही चलकर देश व समाज का विकास संभव है। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ, बच्चे सहित ग्रामीण मौजूद थे।
