Home > Archived > रासेयो शिविर बढ़ाते हैं नेतृत्व क्षमता

रासेयो शिविर बढ़ाते हैं नेतृत्व क्षमता

शा. कमलाराजा कन्या महाविद्यालय के आवासीय शिविर का समापन

ग्वालियर। शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त तीनों इकाईयों के आवासीय शिविर का cसमापन सोमवार को विवेकानन्द नीडम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. आर.एस.शर्मा उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के मप्र के युवा ब्राण्ड एम्बेसडर राहुल सिंह परिहार, रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपक शर्मा, रासेयो जिला ग्वालियर के जिला संगठक डॉ. मनोज चतुर्वेदी एवं विवेकानन्द नीडम के संचालक अनिल सरोदे उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरोद मोदी ने की। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कहा कि रासेयो शिविर हमें हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की प्रेरणा देते हंै। रासेयो शिविर में हर छात्र-छात्रा को शामिल होना चाहिए, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य डॉ. सरोज मोदी ने कहा कि रासेयो शिविर छात्राओं को नई उर्जा एवं मार्गदर्शन प्रदान करता है। शिविर में आई छात्राओं ने बहुत कुछ सीखा, समझा एवं जाना है। इसका लाभ हमें महाविद्यालय में मिलेगा।

शिविर में जन संवाद समाजसेवी संस्था द्वारा आयोजित निबन्ध लेखन, तात्कालिक भाषण, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, एकल नृत्य, एकल गायन, समूह नृत्य, समूह गायन प्रतियोगिता में भागीदारी करने पर स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

सके साथ ही साथ शिविर में कैम्प कमाण्डर की भूमिका निभा रही गुंजन भसीन एवं उपासना मिश्रा को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ईलिसा एवं दीप्ती राजे ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय पाण्डे, डॉ. अमिता लछवानी, डॉ. नीलम गुप्ता, प्रो. जयदीप जैन, वैष्णवी तोमर, साधना सिंह, शुभा सिंह, प्रियंका धुर्वे आदि उपस्थित थे।

Updated : 23 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top