राष्ट्रपति ने इस्टोनिया को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस्टोनिया गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर की सरकार और जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। एस्टोनिया का राष्ट्रीय दिवस 24 फ़रवरी को मनाया जायेगा I

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस्टोनिया गणराज्य के राष्ट्रपति तूमास हेंडरिक इल्वेस को भेजे अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मुझे भारत सरकार, यहां के लोगों और अपनी तरफ से इस्टोनिया गणराज्य की सरकार, वहां के लोगों और आपको देश के राष्ट्रीय दिवस पर बधाई देते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है। भारत और इस्टोनिया के बीच लंबे समय समय से दोस्ताना और गर्मजोशी से भरे द्विपक्षीय संबंध रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आपके दिशानिर्देश में दोनों देशों के बीच साझा रूचि के क्षेत्रों,विशेष तौर पर सूचना प्रौद्योगिकी,ई-गर्वेनेंस और साईबर सुरक्षा के क्षेत्र में हमारे द्विपक्षीय संबंधो में मजबूती आएगी और ये ओर प्रगाढ़ होंगे। आने वाले दिनों में दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत होगी और इससे दोनों ओर के लोगों को फायदा होगा।

Next Story