Home > Archived > रविदास जयंती पर निकला चल समारोह

रविदास जयंती पर निकला चल समारोह

कई कार्यक्रमों के साथ मनी जयंती


गुना। संत रविदास महाराज की जयंती आज जिले भर में धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर गुना में अहिरवार समाज द्वारा एक चल समारोह निकाला गया। चल समारोह अंबेडकर भवन से शुरु हुआ, जो हनुमान चौराहा, हाट रोड, नीचला बाजार, लक्ष्मीगंज, जयस्तम्भ चौराहा होते हुए श्रीराम कॉलोनी स्थित रविदास मंदिर पहुंचा। जहाँ दिन भर कार्यक्रम चलते रहे।

रथ में किया संत ने भ्रमण
चल समारोह में संत रविदास महाराज को चित्र के रुप में रथ में विराजित किया गया था, वहीं समाज की महिलाएं एवं बालिकाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थीं। चल समारोह काजगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर अहिरवार समाज द्वारा बीजी रोड स्थित आरओबी पुल का नामाकरण संत रविदास महाराज के नाम करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष घासीराम अहिरवार, कन्हैयाराम अहिवार, मूलचंद टेलर, चंद्रप्रकाश बंटी अहिरवार आदि उपस्थित थे।

स्वयंसेवकों ने किया स्वागत
संत रविदास जयंती पर अहिरवार समाज द्वारा निकाल गए इस चल समारोह का राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सद्भावना मंच के जिला संयोजक रामबाबू साहू, नगर कार्यवाह अमित गोयल, नगर बौद्धिक प्रमुख कोक सिंह पोर्सिया, शलभ शर्मा, परमानंद बैरागी, मनोज अहिरवार सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।

Updated : 23 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top