नमकीन फैक्ट्री व ट्रांसपोर्ट कम्पनी से लाखों की चोरी
हाथरस। सर्दी कम होने के बाद भी शहर में अभी भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जबकि पुलिस प्रशासन पिछली घटनाओं को अभी तक खोलने में पिछडा हुआ है लेकिन बदमाश घटना पर घटना किये जा रहे हैं और बीती रात्रि को एक नमकीन फैक्ट्री व ट्रांसपोर्ट कम्पनी के ताले चटकाकर लाखों की नगदी व माल पार कर ले गये।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के मधुगढी स्थित साहब वाला पेच (यादव जी का नौहरा) में गिर्राज कालौनी निवासी अतुल कुमार वाष्र्णेय पुत्र राधाकिशन वाष्र्णेय की नमकीन फैक्ट्री है और इसी के पास में ग्रीन कैरियर ट्रांसपोर्ट कम्पनी है तथा बीती रात्रि को उक्त दोनों फर्मो में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए ताले चटकाकर लाखों का माल व नगदी चोरी कर ले गये। चोर नमकीन फैक्ट्री आर.के. फूट प्रोडक्ट से करीब 45 हजार रूपये नगद, गाय के पैसे तथा सेब बनाने वाली पीतल की 14 जाली लगभग कुल 70 हजार रूपये का माल चोरी कर ले गये जबकि इसी के पास स्थित ग्रीन वैरियर ट्रांसपोर्ट कम्पनी से करीब एक लाख 21 हजार रूपये की नगदी को पार कर ले गये। घटना की आज सुबह खबर लगते ही खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। घटना की रिपोर्ट हेतु कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है।