बसे तेज शतक लगाने पर विवियन रिचर्ड्स ने मैकुलम को दी बधाई

बारबडोस। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम द्वारा अपना रिकार्ड तोड़ने पर बधाई देते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की है। मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में महज 54 गेंद में सबसे तेज शतक जड़ा था। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 56 गेंद में शतक जड़ने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम पर था।
रिचर्ड्स ने कीवी कप्तान की इस रिकॉर्ड पारी की प्रशंसा की। रिचर्ड्स ने ट्विटर पर कहा, 'मैं ब्रैंडन को बधाई देता हूं, मैं कई सालों से आपका बड़ा प्रशंसक रहा हूं। आपकी उपलब्धि के लिये शाबाशी। और अगर कोई व्यक्ति होता जो इस रिकॉर्ड को तोड़ता तो वो निश्चित रूप से आप हो। मैकुलम तब बल्लेबाजी करने उतरे थे जब क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन न्यू जीलैंड की टीम तीन विकेट पर 32 रन पर जूझ रही थी। उन्होंने महज 54 गेंद में 100 रन जड़कर न्यूजीलैंड को मुश्किल से निकाला और इसी दौरान रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जो उन्होंने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।