पुलिस वाला बनकर वृद्धा से जेवरात उतरवाए

ठगों की करतूत, कत्ल होने की कहकर रोका वृद्धा को

ग्वालियर। शहर में चप्पे-चप्पे पर बदमाशों की नजर लोगों पर टिकी हुई है। रविवार को घर से आश्रम जा रही वृद्धा को दो बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया और जेवरात उतरवाकर ले गए। वृद्धा को जेवरात गायब होने का पता चला तो घर जाकर आप बीती परिजनों को सुनाई। वद्धा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

निम्बालकर की गोठ में रहने वाली वृद्धा जयदेवी पत्नी नंदलाल अजवानी उम्र 70 वर्ष प्रत्येक रविवार को चिटनीस की गोठ में आश्रम में प्रवचन सुनने के लिए जाती हैं। दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के करीब जयदेवी का बेटा मोटर साइकिल से उन्हें सड़क पर छोड़ गया। वृद्धा पैदल चिटनिस की गोठ से जा रही थी तभी दो युवक मिले और उनका रास्ता रोकर बोले कि हम पुलिस वाले हैं और आगे कत्ल हो गया है। अपने जेवरात उतार लो। वृद्धा जयदेवी बदमाशों के इरादे समझ नहीं सकी और उन्हें पुलिस वाला समझकर उन्होंने अपने हाथों के दोनों कड़े उतार लिए।

वृद्धा कड़े उतारकर अपने बैग में रख रही थी तभी एक बदमाश ने बैग में कड़े रखने की बात कही। बैग में कड़े रखने के दौरान बदमाश ने अपने हाथ की कलाकारी दिखाते हुए कड़े पार कर दिए और निकल गए। जब वृद्धा ने बैग को थोड़ी दूर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। बैग से सोने के कंगन गायब थे। ठगों का शिकार बनी वृद्धा ने घर जाकर आप बीती सुनाई। परिजन वृद्धा को लेकर कोतवाली थाना पहुंचे और मामला सुनाया।

Next Story