Home > Archived > जनपद के हर गांव में पुरखा-पौर की होगी स्थापना : जिलाधिकारी

जनपद के हर गांव में पुरखा-पौर की होगी स्थापना : जिलाधिकारी

*हर व्यक्ति को माता-पिता की सेवा करनी चाहिये
* पुरखा-पूजन से नवीन पीढ़ी को लेनी चाहिये सीख

जालौन (उरई)। सांस्कृतिक धरोहर प्रचार प्रसार एवं समाज सुधार समिति (अराजनैतिक) के तत्वावधान में उद्धार समाज सेवा समर्पण समिति जालौन द्वारा क्षेत्रीय देव स्थान श्री बिरिया बाले हनुमान मंदिर पर पुरखा-पौर (वृद्धाश्रम) का संकल्प शुभारंभ एवं पुरखा-पूजन कार्यक्रम जिलाधिकारी रामगणेश के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।


इस अवसरपर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी रामगणेश ने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा से जनपद जालौन विलक्षण प्रतिभाओं से भरा हुआ है। सभी प्रकार के व्यक्तित्वों से परिपूर्ण इन वृद्धों-पुरखों के जीवन आदर्शों से प्र्रेरणा लेनी चाहिये। हमें मातृ देवों भव, पितृ देवो भव की भावना से ओतप्रोत होकर माता-पिता की सेवा करनी चाहिये। पुरखा-पूजन के अद्वितीय समागम से नवीन पीढ़ी को सीख लेना जीवन के लिये श्रेयस्कर है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात मित्र मंडल के संयोजक सुशील कुमार कुशवाहा ने पुरखा-पूजन के अंतर्गत श्रीमती राजरानी लौना, शिक्षक बाबू सिंह सेंगर, पूर्व नगर शिक्षा अधिकारी श्रीमन नारायण द्विवेदी, हरिनारायण विकल, राधेश्याम योगी, पूर्व प्राचार्य रामस्वरूप खरे, यज्ञदत्त त्रिपाठी, हरिश्याम पारथ, डा. श्याम सुंदर सौनकिया, रतीराम सारंगपुर, अच्छेलाल कुशवाहा, रतीराम दोहरे, तुलाराम दोहरे के चरण पखार कर एवं शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। पुरखा-पूजन की प्रक्रिया विधि-विधान पूर्वक पं. दिलीप कुमार दीक्षित दीपू महाराज प्रतापपुरा ने संपन्न करायी। पुरखा-पूजन के प्श्चात अतिथियों का स्वागत मित्र मंडल के सदस्यों में पं. प्रयाग नारायण दुबे उसरगांव, सैयद तकी अहमद, चंद्रप्रकाश थोपन, गुड्डे मराठा, कुलदीप श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव प्रधान, प्रहलाद विश्वकर्मा, गुलाब सिंह जाटव चेयरमैन पालिका परिषद जालौन, रियाज नेता ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

स्काउट छात्रों ने सभी आगंतुकों का बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पं. उमाशंकर चतुर्वेदी मंत्री रामलीला समिति, ओमशंकर कुशवाहा पूर्व प्रधानाध्यापक, महेश श्रीवास्तव एडवोकेट, जाहिद उल्ला अंसारी, करीम खां कदीम, जावेद कुदारी, शुगुफ्ता, मीनाक्षी, रेणु सौनकिया, वीरेंद्र आचार्य, आशा श्रीवास्तव, रामरूप वर्मा भड़ारी, राजकुमार मिझौना, चंद्रशेखर लौना, धर्मेन्छ्र राजा सहित सैकड़ों मित्र-मंडल के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के संरक्षक पं. पूरनचंद्र मिश्र पूरन ने आशीर्वाद देकर पुरखा-पाफर निर्माण का संकल्प शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील ने किया।

Updated : 22 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top