Home > Archived > जनता ने विधायक को बताईं क्षेत्र की पेयजल, बिजली व सफाई की समस्या

जनता ने विधायक को बताईं क्षेत्र की पेयजल, बिजली व सफाई की समस्या

मसीहागंज क्षेत्र में विधायक ने की जनता से भेंट

झांसी। आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भाजपा विधायक रवि शर्मा आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड क्रमांक 53 सीपरी बाजार के मसीहागंज क्षेत्र में पहुंचे जहां छोटी माता मंदिर से जनता के बीच पहुंचे व उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान जनता के पाइप लाइन डलवाने, बिजली के खंभे लगवाने, सड़क बनवाने तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।
विधायक रवि शर्मा आज अपने भ्रमण के दौरान मसीहागंज में सेठी की टाल के पास बलवंत के हाते के निवासी महेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनके मकान में एक एंगिल के सहारे सभी मोहल्लेवासी विद्युत लाइन डाले है जिससे लोड अधिक होने के कारण दीवाल भी चटक गयी है तथा किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका विद्यमान रहती है। उक्त समस्या के निस्तारण हेतु लोगों ने एक विद्युत पोल स्थापित कराने की मांग की।


उधर, सीपरी बाजार मसीहागंज टंकी वाला हाता के सामने स्थित कुंआ जो जीर्ण शीर्ण हालत में हैं कि सफाई करवाने तथा टीन शैड डलवाने के लिए सचिन मिश्रा व जीतेन्द्र शर्मा के साथ कई लोगों द्वारा अनुरोध किया गया। दिलीप बोस एड. के मकान के पास नालियां कचरे से भरी पड़ी हैं। जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है। उक्त समस्या के निस्तारण हेतु निवासियों ने सफाई करवाने की मांग की।


किलेदार कम्पाउण्ड नाथ की कोठी के पास, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव के मकान के पास नालियों की सफाई करवाने तथा एपैक्स फर्श डलवाने हेतु तथा नाथ कोठी के बगल में पाइप लाइन डलवाने हेतु के लिए वहां के निवासियों द्वारा गुहार लगाई गयी। सतीश कुमार सब्बरवाल के मकान से प्रदीप कुमार आनंद के मकान तक एपैक्स रोड व नाली निर्माण कार्य कराने हेतु प्रार्थना पत्र देकर नगर विधायक को अवगत कराया। काशीराम पार्क के पास स्थित विद्युत पोल पर सोडियम लाइट न होने के कारण रात के समय लोगों को आने-जाने में कठिनाई होती है। लोगों ने विद्युत पोलों पर सोडियम लाइट लगवाने का अनुरोध नगर विधायक से किया। होटल हाईवे की पीछे वाली गली में रहने वाले लोगों ने बताया कि लड़की की टाल वाली गली में स्थित नालियां चौक है। कोई सफाई कर्मी भी नहीं आता है। पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु हाईवे की पीछे टाल वाली गली में मनीष कुशवाहा से बलराम हुण्डैत के मकान तक पाइप लाइन डलवाने का अनुरोध नगर विधायक से किया। सनी श्रीवास्तव व एचएस शुक्ला ने बताया कि किलेदार हाता में अपने मकान से मीरा यादव के मकान तक का रास्ता अत्यंत खराब है। जिस पर एपैक्स बिछवाने के लिए नगर विधायक को प्रार्थनाा पत्र दिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक रवि शर्मा ने लोगों की समस्याओं को जाना तथा उन्होने कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।


इस मौके पर सुधीर सिंह एड., पप्पन पाठक, संजीव पटैरिया मंडल अध्यक्ष, कैलाश सभासद, दीपू दुबे, शंकर डे, शुभम बनर्जी, किस्सू शर्मा, संजय चड्डा, अंकुर प्रताप सिंह, विशाल, बृजेश मिश्रा, विशाल रायकवार, कैलाश श्रीवास, शशांक गुरनानी, राकेश मिश्रा, ओमबिहारी भार्गव, स्वराज स्वामी, डा. अभिषेक गोस्वामी, सोनू ठाकुर, सुधीर, राघवेन्द्र राजपूत, झल्लम मिश्रा, राजू शर्मा, रोहित गोठनकर, अरविंद श्रीवास्तव, अनुज गोस्वामी, सौरभ कनौजिया, सचिन मिश्रा, विशाल, मोहित गुप्ता, संजीव तिवारी, हेमंत लाला, विनय उपाध्याय, लक्ष्मण प्रसाद साहू, अमित चटर्जी, मुकेश कुमार, आशीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Updated : 22 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top