बुन्देलखण्ड में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए

सपा प्रत्याशी रमा निरंजन को जिताएं : डॉ. चन्द्रपाल सिंह

सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे रहे डॉ. चन्द्रपाल सिंह व दीपनारायण सिंह

झांसी। झांसी-ललितपुर-जालौन प्राधिकारी क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन हेतु श्रीमती रमा निरंजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा.चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में उनके फार्म हाउस बड़ागांव विकास खंड में समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों एवं एमएलसी मतदाताओं की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि उ.प्र. सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अच्छे कार्य कर रही है।

उन्होने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किए बिना प्रदेश का समग्र विकास संभव नहीं है। इसलिए प्रदेश सरकार किसानों, मजदूरों, युवाओं, ग्रामीण महिलाओं, कन्याओं के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है। बुन्देलखण्ड के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होने पार्टी प्रत्याशी श्रीमती रमा निरंजन को भारी मतों से विजयी बनाने की आहवान किया। कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष सुदेश पटेल, अजय सूद संगठन प्रभारी, कैलाश नारायण यादव ब्लॉक प्रमुख बड़ागांव, अरविंद बरार ब्लॉक प्रमुख चिरगांव, चरण सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख मोंठ, नरेन्द्र कुशवाहा चेयरमेन, हरिश्चंद्र आर्य पूर्व चेयरमैन मऊरानीपुर, आरपी निरंजन, सर्वजीत सिंह कोहली, अलाउद्दीन कुरैशी, राहुल सक्सेना उपाध्यक्ष, राहुल यादव बबीना, प्रशांत बरगढ़ जिला महासचिव लोहिया वाहिनी, हीरेन्द्र यादव प्रदेश सदस्य मु.यू.बि. समाजवादी पार्टी, सिंकू यादव जिला उपाध्यक्ष मु.यू.बि. समाजवादी पार्टी, राहुल मिश्रा महानगर अध्यक्ष छात्रसभा, हनीफ मंसूरी महानगर अध्यक्ष युवजन सभा, माता प्रसाद निरंजन सेरसा बड़ी की संख्या में प्रधान एवं बीडीसी उपस्थित रहे।


इसी क्रम में चिरगांव में डा. चन्द्रपाल सिंह यादव एवं दीपनारायण सिंह यादव विधायक गरौठा ने बैठक आयोजित कर मतदाताओं से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीमती रमा निरंजन के पक्ष में वोट मांगे। इसी के साथ ही जालौन जनपद के कोंच नगर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का डा. चन्द्रपाल सिंह यादव एवं दीपनारायण सिंह यादव ने उद्घाटन किया। इसके उपरांत कोंच क्षेत्र में जनसंपर्क कर चुनाव में मत एवं सहयोग की कामना की। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। इसी तारतम्य में एमएलसी प्रत्याशी श्रीमती रमा निरंजन ने ललितपुर क्षेत्र में पाली, महारौनी, तालबेहट, बिरधा, मडावरा आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया। उन्होने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान एवं सहयोग की प्रार्थना की। उनके साथ बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मतदाता भी चल रहे थे।

जनसंपर्क कार्यक्रम में उनके साथ जिलाध्यक्ष ललितपुर आल्हा प्रसाद निरंजन, श्रीमती ऊषा रानी ब्लाक प्रमुख तालबेहट, मानसिंह यादव जिला पंचायत सदस्य, उदय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू भैया, रघुराज यादव प्रधान प्रतिनिधि खांदी, श्रीमती ज्योति कल्पनीत सिंह राजपूत ने जगह-जगह संपर्क किया व सहयोग की अपील की। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटों से जिताकर विधान परिषद में पहुंचाने के लिए सहयोग मांगा। इस मौके पर उनके साथ श्रीमती सुनीता कुशवाहा नगर अध्यक्ष, श्रीमती इंदिरा परिहार जिला सचिव, श्रीमती मीना सोनी जिला सचिव, श्रीमती लक्ष्मी रायकवार नगर उपाध्यक्ष, श्रीमती नंदा यादव जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती मंजू दुबे वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, शबीना सिद्दीकी झांसी विधानसभा महासचिव, श्रीमती पुष्पा शिवहरे विधान सभा अध्यक्ष झांसी, श्रीमती सरोज दुबे विधानसभा अध्यक्ष, श्रीमती ममता यादव जिला महिला सभा झांसी उपस्थित रहीं।

Next Story