Home > Archived > जाट आंदोलन से दिल्ली में पानी की किल्लत, स्कूल बंद

जाट आंदोलन से दिल्ली में पानी की किल्लत, स्कूल बंद


नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बढ़ते जल संकट को देखते हुए सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के पास रविवार सुबह तक का ही पानी था, इसलिए स्टॉक ख़त्म होने से राजधानी के कई इलाकों में सुबह से ही पानी की किल्लत हो गई है। सिसोदिया ने कहा कि हमारे पास पानी उपलब्ध नहीं है और इसे पाने का तुरंत कोई रास्ता भी नहीं दिख रहा। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सोमवार को जिन स्कूलों में परीक्षाएं होनी थीं, वो भी रद्द कर दी गई हैं।
पड़ोसी राज्य हरियाणा में जारी जाट आरक्षण आंदोलन की बढ़ती आग का दिल्ली पर असर पड़ रहा है। आंदोलनकारियों द्वारा मुनक नहर से पानी की सप्लाई रोक देने के कारण पहली बार दिल्ली के 7 प्लांट बंद हो गए हैं। दिल्ली के पर्यटन मंत्री और जल बोर्ड के मुखिया कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि राजधानी में रविवार सुबह के बाद एनडीएमसी सहित 60 फीसदी इलाकों में पाइप्ड वॉटर की सप्लाई संभव नहीं है।

Updated : 21 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top