अवैध उत्खनन पर की कार्रवाई

ट्रैक्टर लेकर भागे ड्राइवर, ट्राली लाने हुई परेशान
मुंगावली। क्षेत्र में बे-रोकटोक चल रहे अवैध उत्खनन पर सख्ती करते हुये एसडीएम नेहा शिवहरे शनिवार को केथन नदी पर पहुंच गईं। जिससे वहां मौजूद एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों के ड्राइवरों में हड़कम्प मच गया और जिसकों जहां से जगह मिली वहां से ट्रैक्टर लेकर भाग गया। इस कार्रवाई में तहसीलदार पीएस रूगर, नायब तहसीलदार एके जैन के अलावा एक दर्जन पटवारी एवं पुलिस बल भी मौजूद था। यदि इस कार्रवाई को देखा जाये तो इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने बड़े स्तर पर क्षेत्र में रेत का खेल चल रहा है।
तहसीलदार एवं पटवारियों ने की ट्राली खाली
नदी पर जाकर अवैध उत्खनन करने के बाद जो ट्रैक्टर के ड्राइवर ट्राली छोड़कर भाग गये उनको नदी से बाहर थाने तक पहुंचाने के लिये तहसीलदार पीएस रूगर के अलावा अधिकांश पटवारियों के द्वारा ट्रालियों से रेत खाली कि गई। लेकिन देखने वाली बात यह थी कि वहां मौजूद ट्रैक्टर ड्राइवर एवं ग्रामीण तमाशाबीन बने रहे।
6 ट्रैक्टर एवं 10 ट्रालियां जब्त
इस कार्रवाई के बारे में बताते हुये नायब तहसीलदार एके जैन ने बताया कि मौके से 6 ट्रैक्टर एवं 10 ट्रालियों को जब्त किया गया है। वहीं इस कार्रवाई के बारे में बताते हुये एसडीएम नेहा शिवहरे का कहना है कि इस प्रकार अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है और उसके बाद ट्रैक्टर भगा ले जाना गलत है और इसके चलते इन लोगों पर अवैध परिवहन एवं अवैध उत्खनन की कार्रवाई की जायेगी।
आज तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई
एसडीएम द्वारा नदी पर जाकर इस प्रकार अवैध उत्खनन पर कि गई कार्रवाई आज तक किसी भी अधिकारी द्वारा कि गई सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसकी क्षेत्र के लोगों ने सराहना कि है। अब देखना यह है कि इस अवैध कारोबार पर लगाम लगती है या फिर यह इसी प्रकार चलता रहगा।
