योग साधकों ने ली स्वस्थ्य जीवन जीने की प्रेरणा

श्योपुर। नगर परिषद बड़ौदा के तत्वावधान व पतंजलि योग समिति के सहयोग से 15 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रात:6 से 8 बजे तक नगर परिषद प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर पतंजलि योग समिति तहसील बड़ौदा के प्रभारी गिर्राज गुप्ता ने नगरवासियों से नियमित योग करने का आह्वान करते हुए आयुर्वेद व स्वदेशी आधारित जीवन पद्धती अपनाने का आग्रह किया।
शिविर में जिला योग प्रचारक राधेश्याम मीणा ने योग व्यायायाम, सूर्यनमस्कार, आसन, प्राणायाम, ध्यान का अभ्यास योग साधकों को करवाया। शिविर के दौरान रोग उपचार की दृष्टि से आयुर्वेदिक उपचार भी बताये व योग व आयुर्वेद के माध्यम मे स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान की। योग शिविर में बड़ौदा नगरवासियों ने उत्साह के साथ भागीदारी करके योग के माध्यम से आरोग्य लाभ प्रदान किया व नियमित योग करने का संकल्प भी दोहराया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रामप्रताप मीणा उपस्थित रहे।
