भ्रष्टाचार के आरोप में आबकारी विभाग का सहायक आयुक्त निलंबित

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप के चलते आबकारी, मनोरंजन एवं लक्जरी टैक्स विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का निलंबित कर दिया है।
सतर्कता ​विभाग के सचिव सुकेश कुमार जैन ने शुक्रवार को बताया कि सतर्कता विभाग को आबकारी,मनोरंजन एवं लक्जरी टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। सूचना प्राप्त करने के बाद सतर्कता विभाग ने सहायक आयुक्त की गाडी की तलाशी ली,जिसमें 50 हजार रूपये की नकदी तथा एक शराब की बोतल मिली। जब सहायक आयुक्त से इस संबंध में पूंछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। जैन ने बताया कि सहायक आयुक्त को​ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । आगे की कार्रवाई के लिए उनके मामले को भ्रष्टाचार निरोधी शाखा को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरों टोलरेंस नीति को अपनाया जाएगा। सरकार के ​किसी भी विभाग से भ्रष्टाचार की​ शिकायत मिलने पर कडी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story