प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना

सिहोर। खितौला के शालेम इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कुछ अभिभावक एसडीओपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं। वहीं कुछ अभिभावकों ने स्कूल में जाकर प्राचार्य के कार्यालय में जमकर हंगामा किया।
जानकारी हो कि देर शाम कटरा मोहल्ला सिहोरा निवासी एक छात्र ने खितौला थाने के शालेम स्कूल प्राचार्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभिभावक आंदोलन कर रहे हैं।
यह था मामला
खितौला के शालेम इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा चौथी में पढऩे वाले एक छात्र को स्कूल प्राचार्य ने छड़ी से बेरहमी से मारा। जिससे छात्र के दाहिने जांघ में छड़ी के निशान बन गए। पीडि़त छात्र ने स्कूल के बाद घर पहुंच कर प्राचार्य द्वारा मारपीट करने की बात बताई। जिसके बाद छात्र के पिता ने खितौला थाने में स्कूल के प्राचार्य भास्करन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्राचार्य के खिलाफ धारा 341, 323 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था।