पॉलीथीन के खिलाफ चला चैकिंग अभियान

दुकानों से बरामद की गयी 47 किग्रा पॉलीथीन
ईओ नगर पालिका के नेतृत्व में हुयी छापेमारी
ललितपुर। शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार आज नगर भर में पॉलीथीन के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने सैकड़ों दुकानों में जांच-पड़ताल करते हुये करीबन 47 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की। इस दौरान दुकानदारों को पॉलीथीन के प्रयोग को तत्काल बंद करने के लिए निर्देशित किया गया।
गौरतलब है कि माननीय न्यायालय के आदेश पर 21 जनवरी से पॉलीथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पॉलीथीन के चलन पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा समय-समय पर एनाउंस कराते हुये लोगों व दुकानदारों से पॉलीथीन का उपयोग न करने की अपील की जा रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार को अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में शहर भर में चैकिंग अभियान चलाया गया। घण्टाघर चौराहा से शुरू हुये यह अभियान महावीर प्याऊ व नझाई बाजार में चलाया गया।
चैकिंग के दौरान दुकानदारों के पास से 47 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गयी। मौके पर ईओ ने सभी दुकानदारों व उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह पॉलीथीन से होने वाले दुष्परिणामों को ध्यान में रखते हुये आगे से पॉलीथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद कर दें। अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस दौरान सफाई इंस्पेक्टरों के अलावा पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।